scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: कांग्रेस पर दबाव बनाने लखनऊ पहुंचे तेजस्वी

स्पेशल रिपोर्ट: कांग्रेस पर दबाव बनाने लखनऊ पहुंचे तेजस्वी

अखिलेश यादव और मायावती ने लखनऊ में ऐतिहासिक चुनावी गठबंधन किया, लेकिन खलबली बिहार तक भी मची. आरजेडी नेता और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव अचानक लखनऊ पहुंचे.  अखिलेश यादव से मुलाकात की.  मायावती को जन्मदिन की बधाई दी, पांव छूकर उनका आशीर्वाद मांगा.  सवाल उठे कि क्या यूपी में गठबंधन का बिहार तक होगा एक्सटेंशन?  राजनीति में आशीर्वाद के कई मायने होते हैं.  यही वजह है कि लालू यादव के लाल तेजस्वी यादव जब बीएसपी सुप्रीमो मायावती से आशीर्वाद मांगने लखनऊ पहुंचे तो कड़ाके की ठंड में भी सियासी गलियारे सरगर्म हो उठे. सियासी मौसम का मिजाज पढ़ने में तेजस्वी तो वाकई बहुत तेज निकले. मायावती के जन्मदिन से एक पहले ही गुलदस्ता लेकर मायावती के घर पहुंच गए.  जन्मदिन की बधाई दी तो पांव छूकर आशीर्वाद भी मांगा. पत्रकारों ने पूछा कि मायावती से तेजस्वी की मुलाकात हुई, क्या बात हुई.

RJD leader and former Bihar deputy CM Tejashwi Yadav met BSP supremo Mayawati and SP chief Akhilesh Yadav in Lucknow and congratulated them for cobbling an alliance in Uttar Pradesh for the upcoming Lok Sabha elections. He also extended birthday wishes to Mayawati. While sharing some pictures with the BSP supremo on Twitter, in which he can be seen touching her feet and taking her blessings, he wrote, Extended warm Birthday greetings in advance to the person who deserves honor because of everything she has achieved in life.

Advertisement
Advertisement