आज का दिन देश के लिए ऐतिहासिक है. आज राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास हुआ. तीन तलाक बिल पर 99 वोट पक्ष में पड़े तो वहीं 84 वोट विपक्ष में. विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया लेकिन कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ये दलील सामने रखी कि विपक्ष को जो भी आपत्तियां थीं, वो आपत्तियां बिल में दूर कर दी गई हैं. लंबी बहस और वोटिंग के बाद आखिरकार ये बिल राज्यसभा में पास हो गया. देखें रिपोर्ट.
The practice of instant triple talaq has finally come to an end. In the Rajya Sabha, the triple talaq bill was passed today. 99 votes were in the favour of the bill while 84 votes were against the bill. In this episode of Special Report we will talk about the debate that has taken place in the Rajya Sabha. We will tell you how triple talaq bill was passed in the Rajya Sabha. Watch video for more updates.