कैदी नंबर-130, जी हां बलात्कारी बाबा आसाराम का अब जोधपुर की सेंट्रल जेल में यही नाम होगा. करीब पांच साल पहले एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के जुर्म में आसाराम को कोर्ट ने आज उम्रकैद की सजा सुनाई. जिन दो सेवादारों ने लडकी को आसाराम के पास भेजा था, उन्हें भी 20 -20 साल की सजा सुनाई गई. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये पूरा वीडियो.