सुप्रीम कोर्ट ने साफ संकेत दे दिया हैं कि वो अयोध्या विवाद में 17 नवंबर से पहले फैसला सुना सकता है. इसके बाद से राम मंदिर के लिए पत्थरों को तराशने के काम ने तेजी पकड़ ली है. राजस्थान के बयाना में पत्थरों की कटाई छंटाई तेज हो गई है क्योंकि राजस्थान के ही पत्थरों से बनेगा अयोध्या में रामलला का मंदिर. अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए यहीं के पत्थरों को क्यों चुना गया तो इसके पीछे वजह है. यहां के पत्थरों की जो खासियत है, वो कहीं और के पत्थरों में नहीं मिलती.