scorecardresearch
 
Advertisement

स्‍पेशल रिपोर्ट : अयोध्‍या में राम मंदिर पर माहौल गरम!

स्‍पेशल रिपोर्ट : अयोध्‍या में राम मंदिर पर माहौल गरम!

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद रविवार को धर्मसभा का आयोजन करने जा रही है. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे भी शनिवार को अयोध्या पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति को देखते हुए भारी तादात में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. इससे रामनगरी का माहौल गरमा गया है. अयोध्या में एक बार फिर 1992 जैसे हालात बनते दिख रहे हैं.

The Vishwa Hindu Parishad is all set to hold several rallies across the country beginning from November 25 in Ayodhya, a move sen by many as an effort to mount pressure on the government for bringing a law to construct a grand Ram Temple. Meanwhile, Shiv Sena chief Uddhav Thackeray will visit the holy city a day before the VHP event to pay obeisance to Ram Lalla.

Advertisement
Advertisement