scorecardresearch
 
Advertisement

स्‍पेशल रिपोर्ट: SDRF टीम की मौजूदगी में पलटी नाव, फिर भी कैसे 11 की चली गई जान

स्‍पेशल रिपोर्ट: SDRF टीम की मौजूदगी में पलटी नाव, फिर भी कैसे 11 की चली गई जान

भोपाल में गणपति विसर्जन का उत्सव मातम में तब्दील हो गया. भोपाल की झील में गणपति की मूर्ति के विसर्जन के लिए गए लोगों की नाव पलट गई. नाव में 19 लोग सवार थे, किनारे पर एसडीआरएफ की टीमें मौजूद थीं, नाव किनारे से बहुत दूर नहीं थी, फिर भी 11 लोगों की जान चली गई. सवाल ये है कि इतने बड़े हादसे का आखिर जिम्मेदार कौन है.

Advertisement
Advertisement