बिहार में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए महागठबंधन की साझेदारी का औपचारिक ऐलान हो गया है. हालांकि, इस दौरान मंच पर महागठबंधन के शीर्षस्थ नेता मंच पर नहीं दिखे. मतलब में बिहार में बीजेपी को रोकने के लिए गठबंधन तो बन गया लेकिन मन के भीतरी कड़वाहट खत्म नहीं हुई. बता दें कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर महागठबंधन के तहत आरजेडी- 20, कांग्रेस- 9 आरएलएसपी- 5 और हम (एस)- 3 और वीआईपी- 3 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
The Grand Alliance annoucenced a seat sharing pact in Bihar for stoppingVijay Ratha of BJP. However, during this announcement the top leaders of grand alliance were not seen on the forum.