scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: 'गुंडों' में घिर गए BJP नेता अर्जुन सिंह!

स्पेशल रिपोर्ट: 'गुंडों' में घिर गए BJP नेता अर्जुन सिंह!

लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज पांचवे चरण का मतदान पूरा हो गया है. आज फिर एक बार साबित हो गया कि पश्चिम बंगाल में बिना हिंसा के चुनाव मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इस बार बंगाल के हुगली और बैरकपुर इलाके में हिंसा हुई, जहां टीएमसी कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से बीजेपी प्रत्याशियों पर हमला कर दिया जिसमें बैरकपुर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह हिंसा की चपेट में आ गए. दरअसल बैरकपुर में मतदाताओं के साथ जोर जबरदस्ती और धमकाने की खबरें सुबह से ही आने लगी थी. इसके बाद जब बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन सिंह हालात का जायजा लेने मौके पर पहुंचे तो गुंडों ने उन पर भी हमला कर दिया.

The polling for the fifth phase of the Lok Sabha election has been completed. The fifth phase of the Lok Sabha has once again proved that the elections in West Bengal are not possible without violence. In the fifth phase, polling in Hooghly and Barrackpore were marred with violence. Here, the party workers of TMC allegedly attacked the BJP candidates. In Barrackpore constituency, BJP candidate Arjun Singh was beaten by TMC workers. Watch video.

Advertisement
Advertisement