उत्तर प्रदेश में 325 सीटें मिलने के बाद बीजेपी किसी हैवीवेट के हाथों में यूपी की कमान सौंपने पर विचार कर रही है. वो हैवीवेट गृह मंत्री राजनाथ सिंह हो सकते हैं क्योंकि पार्टी को लग रहा है कि यूपी की उम्मीदों पर खरा उतरने की काबिलयत राजनाथ सिंह में सबसे ज्यादा है.राजनाथ सिंह को यूपी चलाने का पुराना अनुभव है जो कि उनकी नई पारी में बड़े काम का साबित हो सकता है. राजनाथ सिंह सीएम बने तो पार्टी के भीतर असंतोष की थोड़ी-बहुत गुंजाइश भी पूरी तरह खत्म हो जाएगी.