scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: प्रियंका गांधी पर BJP के वार ही वार

स्पेशल रिपोर्ट: प्रियंका गांधी पर BJP के वार ही वार

प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाए जाने को कुछ राजनीतिक पंडित राहुल गांधी का मास्टरस्ट्रोक कह रहे हैं. लेकिन बीजेपी को यह बात हजम नहीं हो रही है. जब से प्रियंका को ईस्ट यूपी का प्रभार दिए जाने का एलान हुआ है तब से लेकर बीजेपी लगातार उनपर और राहुल गांधी पर हमलावर है. बिहार सरकार में बीजेपी के मंत्री ने तो प्रियंका पर विवादित बयान तक दे दिया, दूसरी ओर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन अपने संवैधानिक पद की मर्यादा भुलाकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधने में लग गईं.

Congress appointed Priyanka Gandhi to the post of general secretary for the Uttar Pradesh East region. But Bharatiya Janata Party leaders frequently attacking Priyanka and Congress president Rahul Gandhi for her appointment. BJP leader from Bihar claimed that her beauty will not win votes.

Advertisement
Advertisement