सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने अपना मेनिफेस्टो जारी किया, जिसके बाद हर जगह सिर्फ बीजेपी के संकल्प पत्र की ही चर्चा है. पहले चरण की वोटिंग में तीन दिन बचे हैं और बीजेपी ने सत्ता के लिए अपना संकल्प ज़ाहिर कर दिया, लेकिन इस संकल्प को विपक्षी कांग्रेस झांसा पत्र बता रही है. बीजेपी ने अपना घोषणापत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में पेश किया. इसके बाद बीजेपी के 75 संकल्पों के घोषणा पत्र और कांग्रेस के 72000 हजार (न्याय) को सियासी चश्मे से तोला जा रहा है. चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर
BJP released its manifesto in Delhi for lok sabha elections 2019 on Monday. The manifesto of BJP is named as the Sankalp Patra. During the launch of BJP manifesto, Prime Minister Narendra Modi, BJP president Amit Shah, Home Minister Rajnath Singh, Finance Minister Arun Jaitley and Shusma Swaraj were present. But the opposition party is calling the manifesto of BJP as Jhansa Patra. Now the promise of congress, to give 72 thousand rupees to poor families annually, is being compared with the 75 promises of BJP manifesto.