जो देश भारत का घोषित विरोधी है. जो देश कश्मीर पर पाकिस्तान का बिना शर्त समर्थन करता है, जिस देश के राष्ट्रपति कश्मीर का मुद्दा यूएन में उठाते हैं, उस देश के राष्ट्रपति की पत्नी एमिली एर्दवान से मिलने क्यों पहुंच गए आमिर खान. यही सवाल है, जिस पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट ट्रोल किए जा रहे हैं. एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गए हैं आमिर खान. दोनों के मुलाकात पर विवाद छिड़ गया है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट अंजना ओम कश्यप के साथ.