उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और सुमित की हत्या के पीछे की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. वहीं, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. सुबोध सिंह के परिवार का आरोप है कि उनकी हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वो दादरी में हुए अखलाक कांड की जांच कर रहे थे. अखलाक की 28 सितंबर 2015 को पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी. अब यहां सवाल यह है कि सुबोध की हत्या कैसे हुए और सुमित किसकी गोली से मारा गया? आखिर कौन है इन हत्याओं का जिम्मेदार? देखिए स्पेशल रिपोर्ट का पूरा वीडियो.
The sister of an inspector killed Monday in Bulandshahr says his death was the result of a conspiracy by the police. Police inspector Subodh Kumar Singh was killed, she told, because he was investigating the brutal lynching in 2015 of Mohammad Akhlaq, in a village in Dadri. The police say Subodh Singh and another man died from gunshot wounds when a rampaging mob clashed with the police in Bulandshahr of Uttar Pradesh. For more details, watch the full video.