बुराड़ी केस में बड़ा खुलासा. अभी तक 11 रजिस्टर बरामद. 11 साल से पिता आ रहे थे ललित के सपने में और 11 साल से वो अपने पिता की आवाज़ निकाल रहा था. 2007 से. ये बात परिवार के 11 सदस्यों के अलावा किसी को नहीं पता थी. कुल 6 स्टूल लाये गए थे. रात 10 बजे नीतू और उसकी मां प्लास्टिक के स्टूल लाई थी, सीसीटीवी में लाते हुए नीतू और उसकी मां दिख रहे हैं.