देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई पर सबसे बड़ा दाग लगा है. केंद्र सरकार ने इस दाग को धोने के लिए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना की छुट्टी कर दी. साथ ही 14 और अफसरों का तबादला कर दिया. सरकार के इस एक्शन पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. सियासत भी इस मसले पर गरमाई हुई है.
Central government have sent two top officers of CBI on leave. 14 officers have also been transferred.