मनी लॉंड्रिंग के फेर में फंसे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत से भी कोई राहत नहीं मिली. अदालत ने चिदंबरम को 5 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया. अदालत में अब चिदंबरम के मामले की सुनवाई 26 अगस्त को होगी. इससे पहले दोपहर सवा तीन बजे पी चिदंबरम को सीबीआई ने विशेष अदालत में पेश किया. चिदंबरम मुस्कुराते हुए कोर्ट पहुंचे. लोगों का अभिवादन करते हुए वो आगे बढ़ रहे थे. जज आए और कार्यवाही शुरू हुई. दोनों पक्षों के वकीलों ने जिरह शुरू की. देखें आज क्या-क्या हुआ.
Former Union minister P Chidambaram s ordeal has been prolonged as a special court on Thursday sent him to a 5 day CBI custody in connection with INX Media money laundering case. He will remain in the CBI custody till August 26. P Chidambaram was arrested by the CBI after a high octane drama on Wednesday night. He spent the night at the CBI headquarters. Watch what happened today.