राहुल गांधी जर्मनी के हैंबर्ग में 23 देशों के प्रतिनिधियों के सामने अपनी बात रख रहे थे. इस दौरान उन्होंने मॉब लिंचिंग, बेरोजगारी जैसे मुद्दे उठाते हुए मोदी सरकार पर सवाल उछाल दिए. इसके बाद देश में सियासी बवाल मच गया. बीजेपी ने राहुल पर आरोप लगाया कि वो अपने स्वार्थ के लिए परदेस में देश की इज्जत उछालते हैं.