दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. एक दिन में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए. दिल्ली में मरीजों का आंकड़ा 72 पहुंच गया. कोरोना की जंग में जी जान लगाकर पीड़ितों के इलाज में जुटे डॉक्टरों के लिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि दिल्ली सरकार के अधीन डॉक्टरों की दो टीम बनेगी. एक टीम 14 दिनों तक काम करेगी और दूसरी टीम 14 दिन छुट्टी में रहेगी. डॉक्टर दो शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे. एक शिफ्ट सुबह 8 से शाम 6:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट शाम 6:00 बजे से अगले दिन सुबह 8 बजे तक काम करेगी. स्पेशल रिपोर्ट में देखिए कोरोना से जुडी आज दिन भर की बड़ी खबरें.