आज हम आपके सामने लाए हैं कोरोना पर डॉक्टरों का सबसे बड़ा सर्वे. देश अनलॉक-2 की तरफ बढ़ रहा है. पाबंदियां खत्म हो रही हैं, ऐसे में कब जिंदगी पूरी तरह पटरी पर आएगी? कब मिलेगी कोरोना से मुक्ति? कब हटेंगे चेहरों से मास्क? कब बच्चे जाएंगे स्कूल? कब खुलने चाहिए जिम और सैलून? इन सभी सवालों पर आप को हम दिखाएंगे देश के जाने माने 111 डॉक्टरों की राय.