शाहीन बाग दो महीने पहले राजधानी दिल्ली का एक छोटा सा अनजाना सा मुहल्ला था. लेकिन आज पूरी दुनिया में शाहीन बाग की चर्चा है, शाहीन बाग अब मुहल्ला नहीं, बल्कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में मुद्दा बन चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनावों की अपनी पहली रैली में शाहीन बाग का जिक्र किया. PM ने कहा कि शाहीन बाग और जामिया, संयोग नहीं, प्रयोग है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.