दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर खुद कानून की गिरफ्त में आ गए हैं. फर्जी डिग्री के मामले में मंगलवार सुबह पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. शाम को कोर्ट ने तोमर को चार दिन के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया. अब दिल्ली पुलिस तोमर से ही कबूल करवाएगी फर्जी डिग्री का सच.
special report: delhi minister jitendra tomar fake law degree