दिल्ली हिंसा के दो आरोपी शाहरुख और ताहिर हुसैन पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने शाहरुख को यूपी के शामली से गिरफ्तार किया और अब उसकी गाड़ी भी शामली से मिल गई है. ताहिर हुसैन से पूछताछ अब शुरु होगी जबकि शाहरुख से क्राइम ब्रांच पहले ही पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक शाहरुख ज़्यादा नहीं बोल रहा है, पुलिस बार-बार शाहरुख से उस हथियार के बारे में पूछ रही है, जिससे उसने गोलियां बरसाईं थी. शाहरुख ने दिल्ली हिंसा के पहले ही दिन भीड़ पर फायरिंग की थी. जिस पुलिस वाले के सामने शाहरुख पिस्टल तान रहा था, हेड कांस्टेबल दीपक दहिया ने ही उस पर एफआईआर दर्ज कराई थी. शाहरुख इस वक्त पुलिस रिमांड पर है, शाहरुख का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, लेकिन उसके पिता पर क्रिमनल केस है.