scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: अयोध्या में दिव्य दिवाली

स्पेशल रिपोर्ट: अयोध्या में दिव्य दिवाली

पूरा देश आज छोटी दीपावली मना रहा है, लेकिन पूरे देश की नजरें आज अयोध्या की दिवाली पर लगी हुई हैं. अयोध्या में दीपोत्सव मनाया जा रहा है, जिसमें सरयू तट पर एक सात तीन लाख से ज्यादा दीये जलाए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम, जानकी और लक्ष्मण का स्वागत किया. राजा राम का राज्याभिषेक किया. दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में सुबह से ही राम कथा पार आधारित झांकियां दिखाई जा रही हैं. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दीपोत्सव पर अयोध्या में कैसी जगमग है. आज के दीपोत्सव में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति की पत्नी किम जोंग सूक मुख्य अतिथि हैं. उन्होंने माता जानकी का माल्यार्पण करके उनका स्वागत किया. अयोध्या में इस दिव्य दिवाली पर देश और विदेश से आए हजारों लोग शिरकत कर रहे हैं.

The whole country is celebrating Choti Diwali today, but the eyes of the whole country is on Ayodhya Diwali. A festival is being celebrated in Ayodhya, in which over 3 lakh diyas have been lit on the Sarayu coast. Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath welcomes Shri Ram, Janki and Laxman in Ayodhya. In the pictures, you can how Ayodhya is decorated. Kim Jong Suk, wife of South Korean President, is the chief guest in today Deep Festival. Thousands of people from the country and from abroad are attending this Divya Diwali in Ayodhya.

Advertisement
Advertisement