पीओके में मंगलवार को ऐसा भूकंप आया कि धरती की जैसे दो फाड़ हो गई. पाकिस्तान में तबाही की तस्वीरें, देखते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. पूरे इलाके में सड़कों पर चौड़ी-चौड़ी दरारें पड़ गई हैं. कारें उलटी-पुलटी पड़ी हुई हैं. यकीनन इस भूकंप से पाकिस्तान कांप गया होगा. पाकिस्तानियों के दिलों में दहशत दौड़ गई होगी. कुछ लोग इस तबाही की अपने मोबाइल फोन में वीडियो बनाते रहे.