scorecardresearch
 
Advertisement

राहुल गांधी का नया मंत्र- डरो मत

राहुल गांधी का नया मंत्र- डरो मत

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी नए साल की छुट्टियां बिताकर लौटे, तो नए तेवर और नए अंदाज में सामने आए. कांग्रेस के जन वेदना रैली में राहुल ने प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं का जमकर मजाक उड़ाया, तो कांग्रेसियों और जनता को संदेश दिया-डरना मत. अपने भाषण में 14 बार राहुल यही मंत्र जपते रहे कि डरना मत.जन वेदना सम्मेलन की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पहली बार राहुल ने देशभर से आए 5 हजार से भी ज्यादा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी देश को बेवकूफ समझते हैं.राहुल ने मोदी के स्वच्छ भारत अभियान पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को तो ठीक से झाड़ू पकड़ना भी नहीं आता. देखें राहुल के भाषण पर 'स्पेशल रिपोर्ट'.

special report episode of 11th jan 2017 on congress vice president rahul gandhi speech in janvedna sammelan against demonetisation

Advertisement
Advertisement