हिज्बुल मुजाहिदीन ने बुरहान वानी की जगह आतंक का नया कमांडर नियुक्त किया है. आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक सेना के हाथों मारा गया बुरहान वानी का दोस्त सबजर अहमद अब हिज्बुल के दक्षिण कश्मीर का कमांडर बना दिया गया है. सबजर पढ़ा लिखा नौजवान है.