scorecardresearch
 
Advertisement

EC का ऐलान, अखिलेश की है सपा और 'साइकिल'

EC का ऐलान, अखिलेश की है सपा और 'साइकिल'

उत्तर प्रदेश के समाजवादी घराने की जंग फिलहाल अखिलेश यादव ने जीत ली है. चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए साफ कर दिया कि अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव हैं और चुनाव चिह्न साइकिल पर भी अखिलेश का ही कब्जा रहेगा. चुनाव आयोग में अपने बेटे से सियासी जंग मुलायम सिंह यादव हार गए. बेटे ने पार्टी पर तो पहले से ही कब्जा जमा रखा था, अब चुनाव आयोग में साइकिल चुनाव चिह्न पर भी अखिलेश यादव का दावा पुख्ता हो गया.चुनाव आयोग ने शुक्रवार को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था, चुनाव आयोग की खामोशी टूटी तो फैसला अखिलेश यादव खेमे के पक्ष में आया. देखिए 'स्पेशल रिपोर्ट'.

Advertisement
Advertisement