पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू सियासत के पिच पर हिट विकेट हो गए. बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी के साथ पेच लड़ा रहे थे, लेकिन डोर कट गई. सूत्रों के हवाले से जो खबरें आ रही हैं, उनके मुताबिक डील में सिद्धू जितना मांग रहे थे, आम आदमी पार्टी उतना देने के लिए तैयार नहीं थी.
special report episode of 17th august 2016 on navjot singh sidhu and aam aadmi party