सियासत की पिच पर नवजोत सिंह सिद्धू पहले बीजेपी की तरफ से धुआंधार बैटिंग करते थे. बारह साल लंबी पारी के बाद उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ा है और नई टीम और नए कप्तान की तलाश में हैं. सिद्धू के पास भी बहुत ज्यादा विकल्प नहीं हैं, लेकिन इतना तो तय है कि सिद्धू जिधर भी जाएंगे, बीजेपी का ही नुकसान करेंगे.
special report episode of 19th july 2016 on navjot singh sidhu