दिल्ली में भ्रष्टाचार के आरोप में एक अफसर की गिरफ्तारी पर तो दिल्ली सरकार हिल गई. आम आदमी पार्टी अपने खास अफसर राजेंद्र कुमार के बचाव में आई, तो बीजेपी और कांग्रेस ने पूछा कि भ्रष्टाचार के आरोपी अफसर से इतना लगाव किसलिए. उधर, सीबीआई ने राजेंद्र कुमार को अदालत में पेश किया और कहा कि ये अफसर भ्रष्टाचार का शेषनाग है.
special report episode of 5th july 2016 on delhi cm principal secretary rajendra kumar remand for five days