स्पेशल रिपोर्ट की खास पेशकश में देखें कि कैसे गोरखपुर अस्पताल के भीतर बच्चों की हो रही मौतों का मंजप अब फर्रुखाबाद में भी दिखने लगा है. वहां भी 49 नवजात बच्चों की मौत की वजह से हंगामा उठ खड़ा हुआ है. डीएम और सीएमओ पर गाज गिरी है. देखें कि आखिर कैसे किलिंग मशीन बनते जा रह हैं अस्पताल. इसके साथ ही देखें कि कैसे मंत्रिमंडल फेरबदल में जदयू हुई निराश. राम रहीम के डेरे से गैरकानूनी असलहे और बंदूकें बरामद. हनीप्रीत के वियोग में तड़पने लगा राम रहीम. देखें वीडियो.