लोकसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरु हो चुकी है. 11 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग है. इस वक्त यूपी में सबसे ज़्यादा राजनीति हो रही है. 80 सीटों का सवाल है. मोदी से सीधी टक्कर लेने के लिए एसपी-बीएसपी का गठबंधन हुआ है. आज हम आपको यूपी की पॉलिटिक्स दिखाएंगे. आज मुलायम सिंह ने यूपी में मैनपुरी से पर्चा भरा तो आखिलेश यादव ने पूरा शक्ति प्रदर्शन किया. तो मथुरा से बीजेपी सांसद और उम्मीदवाद हेमा मालिनी भी ज़बरदस्त चर्चा में हैं. हेमा मथुरा में गेहूं के खेत में गईं और वोटों की फसल काटी तो रामपुर से बीजेपी उम्मीदवार जया प्रदा ने शिवजी के प्राचीन मंदिर में मत्था टेका. कहा जाता है कि यहां सबकी मुरादें पूरी होती हैं.
Mulayam Singh Yadav filed his nomination from Mainpuri in UP today.Hema Malini, the BJP candidate from Mathura, is also in point of discussions. Hema went in the field of wheat in Mathura and tried to harvest the votes of farmers. BJP candidate from Rampur, Jaya Prada, offered her prayers in ancient Shivaji temple. It is said that all prayers are fulfilled in this temple.