कौन खिलाड़ी, कौन अनाड़ी, ये हम इसलिए कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में 72 घंटे के सियासी नाटक के बाद भी सरकार नहीं बन पायी, और राष्ट्रपति शासन लग गया. शिवसेना सत्ता का मुंह ताकती रह गई, अब इसके में खेल कहां हो गया, झोल कहां हो गया, आखिर शिवसेना सत्ता की इस राजनीति में कहां और कैसे गच्चा खा गई.