स्पेशल रिपोर्ट में आज बात करेंगे बिहार में दम तोड़ते मासूमों के इलाज की. गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर का दौरा किया, जहां एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 108 बच्चों की मौत हो चुकी है. मौत की ऐसी चमकी कि उसका नाम ही चमकी पड़ गया और आज वो सैकड़ों लोगों को रुला रही है, गांवों में मातम छाया हुआ है. चमकी बुखार मौत का शतक लगा चुका है. आजतक उन परिवारों तक पहुंचा है, जिनके बच्चों को चमकी मौत ने जकड़ा है. हालात ये हैं कि लोग मुज़फ्फरपुर में भगवान भरोसे हैं. देखें स्पेशल रिपोर्ट अंजना ओम कश्यप के साथ.
In Special Report, Anjana Om Kashyap takes you to the Shri Krishna Medical College and Hospital (SKMCH) in Muzaffarpur, where more than 300 children have been admitted with complaints of acute encephalitis syndrome(AES) since June 1 and over 100 of them have died. Listen in to what the kin of patients have to say on the medical facilities provided in the hospital and much more.