इंडिया टुडे-एक्सिस-माय-इंडिया एक्जिट पोल से गुजरात के मतदाताओं की सोच की दिलचस्प बानगी सामने आई है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश में एग्जिट पोल के नतीजों में बढत देखकर भाजपा की बांछें खिली हैं. हालांकि क्या होगा बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों का नतीजा और साथ ही जानिए जाति के मुताबिक कौन किधर जाता हुआ नजर आ रहा है. देखें इस स्पेशल रिपोर्ट में...