अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. माना जा रहा है कि 17 नवंबर से पहले कभी भी फैसला आ सकता है. अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा के लिए हजारों का हुजूम जमा है. इसको देखते हुए सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. पैरा मिलिट्री फोर्स के 4 हजार जवानों को अयोध्या रवाना कर दिया गया है. सुरक्षा ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके.