शीना ने खुद खोले रिश्तों में उलझी मर्डर मिस्ट्री के राज. शीना हत्याकांड में मुंबई पुलिस सबूतों की तलाश में जुटी है, लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, उसने शीना और इंद्राणी के सारे राज बेपर्दा कर दिए हैं. शीना कागज के सफेद पन्नों पर ऐसा सच लिखकर चली गई है, जिसमें एक मां के खिलाफ नफरत की इंतेहा है, एक बेटी अपनी मां को डायन तक कह रही है तो पिता के प्रति उसका प्रेम भी झलकता है.
special report: in her diary sheena writes story of hatred