अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर का बवाल थमता दिखाई नहीं देता. कल तो बवाल बढ़ने के बाद पुलिस को छात्रों पर लाठियां तक चलानी पड़ गई थी. अब इस विवाद ने सियासी रंग पकड़ लिया है. एएमयू छात्र संघ जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए राजी नहीं है, जबकि हिंदुत्ववादी संगठन और बीजेपी, जिन्ना की तस्वीर बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं.