पुलवामा हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर 21 मिनट के अंदर-अंदर आतंकवादियों के 13 अड्डों को मिट्टी में मिला दिया और 300 से ज़्यादा आतंकियों को मौत ते घाट उतार दिया. इस हमले में वायुसेना का मिराज-2000 विमान शामिल थे. हिंदुस्तान के बदलापुर का हॉटस्पॉट बना पाकिस्तान का बालाकोट, जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का नहीं बल्कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह का हिस्सा है. पुलवामा के 40 शहीदों का इंतकाम आज पूरा हो गया है. अब देश में जोश हाई है, सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानी इस विजय का जश्न मना रहे हैं.
Indian Air Force fighter jets crossed the Line of Control in Jammu and Kashmir and destroyed the Jaish e Mohammad terrorist camps in Balakot in Pakistan. Mirage 2000 fighter jets were used for this operation. Celebrations broke out in parts of India and the news of airstrike went viral. PM Narendra Modi has kept his promise and avenged the Pulwama attack. Watch this video for more details.