भारत और चीन के बीच आज मेजर जनरल स्तर की बातचीत 6 घंटे तक चली, लेकिन बेनतीजा रही. सेना ने साफ किया है कि देश का कोई भी सैनिक लापता नहीं है. भारत ने चीन को दो टूक में समझा दिया कि जवाब तो हम हर हरकत का दे सकते हैं, लेकिन हमारी प्रतिबद्धता फिलहाल शांति के लिए है. चीन के खिलाफ पूरा देश आक्रोश में है. चीनी सैनिकों की हरकतों पर पूरा देश आगबबूला है. भारत और चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प के बाद से गलवान घाटी में हालात तनावपूर्ण है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.