दिल्ली के जामिया नगर में गोली चलाने वाले की पहचान हो गई है. गुरुवार को तमंचा लहराकर फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिग बताया जा रहा है. वह ग्रेटर नोएडा के जेवर का रहने वाला है.आरोपी शख्स ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर खुद को रामभक्त बता रखा है. फायरिंग से पहले वह कई बार जामिया से अपने फेसबुक अकाउंट पर लाइव भी हुआ था. इससे पहले उसने अपने एक पोस्ट में लिखा था, शाहीन बाग, खेल खत्म हो गया. फिलहाल, नाबालिग युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट.