scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: कश्मीर में 12 दिन बाद अमन की वापसी, हटेंगी सभी पाबंदियां

स्पेशल रिपोर्ट: कश्मीर में 12 दिन बाद अमन की वापसी, हटेंगी सभी पाबंदियां

पिछले 12 दिनों से पाबंदियों में जकड़े कश्मीर की तरफ राहत और उम्मीदों की हवाएं बह चली हैं. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही एहतियातन कश्मीर में धारा 144 लगा दी गई थी. स्कूलों और कालेजों में छुट्टियां कर दी गई थीं. टेलीफोन, मोबाइल और इंटरनेट की सुविधाएं ठप कर दी गई थीं. इस बीच पूरे जम्मू-कश्मीर से कोई अप्रिय खबर नहीं आई. अब सरकार ने कश्मीर को राहत का पैगाम भेजा है. देखें ये स्पेशल रिपोर्ट.

Not a single death was reported in Jammu and Kashmir after the government decision to impose restrictions in the wake of scrapping of Article 370. The JK Chief Secretary said that the situation in the state is completely normal and schools and colleges will be opened on Monday. Watch this Special Report.

Advertisement
Advertisement