कहते हैं कि जमीनी हकीकत तो जमीन से जुड़े हुए लोग ही सबसे बेहतर जानते हैं. शायद यही वजह है कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के जमीनी लोगों के साथ मुलाकात की. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के महीने भर बाद अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पंचों और सरपंचों के साथ बैठक की. शाह के इस कदम को कश्मीरियों का भरोसा जीतने की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है. जम्मू- कश्मीर और लद्दाख से आए पंचायत सदस्यों ने बताया कि ज्यादातर इलाकों में हालात सामान्य हैं और सामान्य होते जा रहे हैं लेकिन श्रीनगर के कुछ इलाकों में पाबंदी अभी भी जारी है. सैलानियों के न आने से डल झील में सन्नाटा पसरा है. देखिए स्पेशल रिपोर्ट का ये एपिसोड.