यूपी में कैराना लोकसभा उपचनाव में आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया. जनता ने बीजेपी की सुनी और विपक्षी पार्टियों की भी सुनी. अब 28 को जनता अपना फैसला करेगी. दरअसल कैराना को 2019 की झांकी माना जा रहा है. जहां पूरा विपक्ष एक साथ है और दूसरी तरफ अकेले बीजेपी. कैराना के नतीजे तय करेंगे कि 2019 के रण की तस्वीर क्या होगी.