कर्नाटक में बीजेपी के हाथों से पंजा छुड़ाने के बाद कांग्रेस अब फ्रंटफुट पर है. अरसे बाद कर्नाटक की तरफ से बहारों ने कांग्रेस के दर पर दस्तक दी है. कांग्रेस में जश्न का माहौल है. बीजेपी अब तक अपने सारे कारनामों पर कांग्रेस की नजीर देकर परदा डालती आई थी. कांग्रेस ने उन नजीरों को अपनाया, बीजेपी को उसके दांव से ही कर्नाटक में चित कर दिया. बीजेपी बहुमत जीतती तो लोकतंत्र की जीत बताती, मौका कांग्रेस के हाथ लगा, लिहाजा जीत अपनी नहीं, लोकतंत्र की बताई गई.