यूरोपीय संघ के आए सांसदों ने जब जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर का दौरा किया तो उनको एक दिन में ही समझ में आ गया कि ये कश्मीर क्यों धरती की जन्नत है. सात समंदर पार वाले सांसदों ने कश्मीर में जो कुछ देखा, जो कुछ समझा, जो कुछ परखा, उससे उन्होंने यही निष्कर्ष निकाला कि घाटी में ऑल इल वेल.