मध्य प्रदेश के गुना में पुलिसिया बर्बरता की कहानी सुर्खियों में छा गई है. एक दलित किसान को सरकारी जमीन से बेदखल करने के लिए पुलिस ने जो तरीका अपनाया उसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. किसान और उसकी पत्नी ने कीटनाशक खा लिया था, हालत खराब थी, फिर भी पुलिसवालों को उन पर रहम नहीं आया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों का मसीहा बनते फिरते हैं, लेकिन उनके राज में किसानों पर कैसा जुल्म हो रहा है, इसका साक्षात प्रमाण है गुना में हुई बर्बरता. स्पेशल रिपोर्ट में देखिए मध्य प्रदेश की पुलिस इतनी मनमानी क्यों है?