मराठा आरक्षण आंदोलन की आग में आज मुंबई और उसके आसपास के इलाके झुलस गए. आंदोलनकारियों ने नवी मुंबई और ठाणे में जमकर कोहराम मचाया. सड़क पर आगजनी की, गाड़ियां फूंक डालीं, पुलिस पर पथराव किया. बसों में, कारों में, आटो में जमकर तोड़फोड़ की. कई जगह लोकल ट्रेनें रोक दी गईं. जबरन बाजार भी बंद करवा दिये गए. देखें- 'स्पेशल रिपोर्ट' का ये पूरा वीडियो.