scorecardresearch
 
Advertisement

स्पेशल रिपोर्ट: 2014 में 'चायवाला', 2019 में 'चौकीदार'!

स्पेशल रिपोर्ट: 2014 में 'चायवाला', 2019 में 'चौकीदार'!

2014 से पहले चायवाला सिर्फ एक शब्द हुआ करता था. जिसे बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में अपनी जीत का मंत्र बना दिया और पूरे देश से चाय पर चर्चा करते हुए बीजेपी ने विपक्ष को पानी पिला दिया था और अब पांच साल बाद चायवाले की जगह चौकीदार ने ले ली है और बीजेपी ने पूरे देश को चौकीदार बनाने की चुनावी मुहिम शुरू कर दी है. दरअसल प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम मोदी ने खुद को देश का चौकीदार बताया तो कांग्रेस ने चौकीदार चोर है का नारा बुलंद करना शुरु कर दिया. कांग्रेस ने इस नारे को पीएम मोदी के खिलाफ हथियार बना लिया और अब बीजेपी ने कांग्रेस के इस हथियार को ही अपना ब्रह्मास्त्र बनाने की ठान ली है. कांग्रेस के नारे चौकीदार चोर है की काट निकालते हुए इसी शनिवार को बीजेपी ने मैं भी चौकीदार का नारा लॉन्च किया, जिसकी सोशल मीडिया पर बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब बीजेपी ने अपनी इस मुहिम को नये आयाम पर पहुंचाने का फैसला लिया है जिसके तहत अब बीजेपी 31 मार्च को मैं भी चौकीदार को मेगा इवेंट बनाकर लॉन्च करेगी.

Before 2014 the chaiwala used to be just one word. In 2014 BJP made it a mantra and won election. now in 2019 chaiwala is replaced by chowkidar.In fact, after becoming Prime Minister, PM Modi called himself a chowkidar of the country, the Congress started strengthening the slogan of the chowkidar chor hai.The Congress made this slogan a weapon.

Advertisement
Advertisement