ममता बनर्जी के बारे में कहा जाता है कि वो बहुत गुस्से वाली हैं, और एक बार फिर उनका गुस्सा देश देख रहा है. दीदी मोदी सरकार के खिलाफ़ धरने पर बैठ गई हैं. ममता का गुस्सा कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ़ सीबीआई की कार्रवाई पर है. कोलकाता पुलिस के कमिश्नर को बचाने के लिए ममता बनर्जी ने जिस धरने की शुरुआत की है कहीं वो सारी विपक्षी पार्टियों को पस्त करने के लिए तो नहीं है. सवाल उठता है, क्या ममता बनर्जी और मोदी की ये जंग, सरासर सियासत है और इस सियासत में सीबीआई पिस रही है? इस वक्त जो कुछ भी बंगाल में हो रहा है, वो 2019 लोकसभा चुनावों का आगाज़ है? जानने के लिए देखें स्पेशल रिपोर्ट.